मां गंगा के तट हरिद्वार में 4 व 5 सितंबर को अखिल भारत लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित होगा। इसमें देशभर से सिंधीजन भाग लेंगे। ब्रज से भी करीब चार दर्जन प्रतिनिधि बुधवार को हरिद्वार रवाना होंगे।
पंचायत के प्रदेश मीडिया प्रभारी किशोर इसरानी ने बताया कि भारत की सबसे बड़ी सिंधी पंचायत के रूप में जानी जाने वाली लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत की स्थापना स्वामी लीलाशाह महाराज ने की थी। उनकी शिक्षाओं के कारण आज भी पंचायत में भाईचारे और एकता की परंपरा कायम है।
अधिवेशन में समाजहित के कई अहम प्रस्ताव पारित किए जाएंगे और राष्ट्रीय स्तर पर पदाधिकारियों का चुनाव भी होगा। इसी के साथ भारत के अलग-अलग प्रांतों में संगठनात्मक चुनाव भी संपन्न होंगे।
उन्होंने बताया कि यह राष्ट्रीय अधिवेशन हर तीन साल बाद अलग-अलग शहरों में क्रमवार होता है। इस बार यह अधिवेशन हरिद्वार के निष्काम सेवा ट्रस्ट सभागार में होगा। देशभर से आ रहे प्रतिनिधियों के लिए ठहरने और भोजन की संपूर्ण व्यवस्था की गई है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्यामदास देवनानी, राष्ट्रीय महासचिव अशोकभाई लीलवाणी रावल, राष्ट्रीय सचिव कांतिभाई उमलाणी, उप्र प्रांतीय अध्यक्ष नारायणदास पारवानी, प्रदेश महासचिव रामचंद्र खत्री, आगरा अध्यक्ष राज कोठारी, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष भावेशभाई ठक्कर पाटन, राष्ट्रीय युवा महासचिव अमरभाई गोधरा, राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष हरीश कोठारी आदि अधिवेशन की तैयारियों में जुटे हैं।
इस अधिवेशन में बिखरते परिवारों को बचाने, समाज में भाईचारे को मजबूत करने और बच्चों की शिक्षा पर विशेष चर्चा होगी।