एग्रोवर्ल्ड 2025 पहली बार लखनऊ में, यूपी को वैश्विक कृषि केंद्र बनाने की तैयारी
बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन घनश्याम खंडेलवाल को उत्तर प्रदेश राज्य कृषि परिषद (UP State Agriculture Council - UPSAC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह परिषद भारतीय खाद्य एवं कृषि चैंबर (ICFA) द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से गठित की गई है। परिषद का उद्देश्य प्रदेश में कृषि क्षेत्र के विकास, निवेश और वैश्विक स्तर पर उसकी पहचान को मजबूत करना है।
परिषद में अन्य प्रमुख पदों पर भी नियुक्तियां की गई हैं। डॉ. संजय सिंह, महानिदेशक यूपीसीएआर, को सह-अध्यक्ष बनाया गया है जबकि रोशन लाल तमक, ईडी एवं सीईओ डीसीएम श्रीराम लिमिटेड, उपाध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे।
नियुक्ति के बाद घनश्याम खंडेलवाल ने लखनऊ में आयोजित निवेश और कृषि निर्यात पर गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस सम्मेलन में प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान खंडेलवाल ने भविष्य की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने घोषणा की कि भारतीय खाद्य और कृषि चैंबर का प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कृषि-प्रदर्शनी "एग्रोवर्ल्ड 2025" पहली बार लखनऊ में आयोजित होगा। इस आयोजन से उत्तर प्रदेश को दुनिया से जोड़ने और वैश्विक मंच पर अपनी कृषि ताकत दिखाने का अवसर मिलेगा।
एग्रोवर्ल्ड 2025 में खाद्य प्रसंस्करण, एग्री-टेक्नोलॉजी, डेयरी और स्थिरता जैसे क्षेत्रों की अग्रणी कंपनियां और विशेषज्ञ शामिल होंगे। इससे न केवल किसानों और उद्योगों को नए अवसर मिलेंगे, बल्कि प्रदेश में निवेश और कृषि निर्यात को भी नई दिशा मिलेगी।
घनश्याम खंडेलवाल ने कहा कि बीएल एग्रो समूह की प्रतिबद्धता है कि उत्तर प्रदेश को कृषि समृद्धि का केंद्र बनाया जाए। उन्होंने विश्वास जताया कि एग्रोवर्ल्ड 2025 ऐतिहासिक साबित होगा और प्रदेश को कृषि क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।