ओमकार गंगवार, मीरगंज (बरेली)।
जनपद बरेली के मीरगंज नगर पंचायत में जुलूसे-मोहम्मदी जुलूस के गुजरने वाले रास्ते पर पीडब्ल्यू डी द्वारा दशकों पूर्व निर्मित पुलिया जर्जर हालत में टूटी हुई है और रास्ते पर गंदी का अंबार और जलभराव की स्थिति होने की वजह से मुश्किलों सामना करना पड़ता है। उप जिलाधिकारी तक अधिवक्ताओं ने पहुं्रचाया है। और दरकार की गई है। कि व्यवस्था को दुरूस्त कराया जाये।
मीरगंज की उप जिलाधिकारी इश्ति किशोर (आईएएस) को प्रार्थना पत्र देकर मीरगंज नगर के मोहल्ला मीर खां बाबर नगर निवासी अधिवक्ता नसीमुल हसन एवं रईस अहमद एड0 ने बताया कि नगर मीरगंज में जुलूसे - मोहम्मदी का जुलूस 05 सितम्बर को निकाला जाना तय है। और जुलूस कस्बा के इस्लामियां स्कूल परिसर से शुरू होकर मीरगंज दिवना मार्ग से गुजरते हुए विद्युत उपखंड कार्यालय के समाने से हाईवे अंडरपास होते हुए हाइवे और सिंधौली चौराहा से डाकखाना रोड से होकर थाना कोतवाली के आगे संपनन होता है। अधिवक्ता ने बताया कि हाइवे के सिंधौली चौराहा से डाकधर जाने वाले मार्ग पर कई जगहों पर जलभराव की स्थिति है और इसी रास्ते पर दशकें पूर्व पीडब्ल्यू डी के द्वारा जल निकास हेतु बनाई गई पुलिया भी जर्जर हालत में है। साथ ही इसी रास्ते पर गंदगी का अंबार भी रास्ते के दोनों ओर लगा हुआ है। जिससे जुलूस गुजरने के दौरान जटिल समस्या का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने एसडीएम से रास्ते पर फैली गंदगी को साफ कराने एवं जल निकास की व्यवस्था कराने सहित पुलिया की व्यवस्था ठीक कराये जाने की मांग की है। एसडीएम ने इस मामले में संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था सुदृढ़ किए जाने हेतु निर्देशित किया है।