जागरण टुडे,कासगंज।
सोरों हरि की पैड़ी स्थित एयरटेल टॉवर पर मंगलवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक युवक बिधुत बिल ज्यादा आने से नाराज होकर टॉवर पर चढ़ गया। सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम एसडीओ पंकज कुमार और सोरों पुलिस मौके पर पहुंची। काफी समझाने-बुझाने और लाइन जोड़ने के आश्वासन के बाद युवक नीचे उतरा।
युवक की पहचान जतिन पुत्र मनोज कुमार निवासी बदरिया, सोरों के रूप में हुई है। उसकी मां गायत्री देवी ने बताया बकाया विधुत को जमा कर दिया गया। फिर भी विभाग ने कनेक्शन काट दिया गया।बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उनका बेटा टॉवर पर चढ़ा। उन्होंने कहा कि "हमारा बकाया जमा होने के बावजूद विद्युत कनेक्शन काट दिया गया, जिससे परिवार परेशान है।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने युवक और परिजनों को आश्वासन दिया कि लाइन जल्द ही जोड़ दी जाएगी। इस घटना से मौके पर काफी देर तक भीड़ जुटी रही और अफरातफरी का माहौल बना रहा।