जागरण टुडे, बलदेव (मथुरा)
बलदेव पब्लिक स्कूल में गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्थापित भगवान विघ्नहर्ता गणेशजी की प्रतिमा के विसर्जन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कथा प्रवक्ता मोहिनी कृष्ण दासी ने गणेशजी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि गणपति बप्पा बुद्धि और विवेक के दाता हैं। प्रत्येक सनातनी को किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पहले गणेशजी का स्मरण और पूजन अवश्य करना चाहिए। उनके पूजन से बिगड़े कार्य भी सिद्ध हो जाते हैं।
मोहिनी कृष्ण दासी ने बलदेव पब्लिक स्कूल में शुरू की गई प्रतिमा विसर्जन की नई परंपरा को सराहनीय और पर्यावरण के अनुकूल बताया। विद्यालय परिवार ने प्रतिमा को जल में विसर्जित करने के बजाय सुरक्षित रखने का निर्णय लिया है, ताकि अगले वर्ष उसे पुनः सजाकर गणेश चतुर्थी पर पूजा में स्थापित किया जा सके।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ श्रीधाम वृंदावन से आईं कथा प्रवक्ता मोहिनी कृष्ण दासी, चेयरमैन डॉ. अशोक सिकरवार, प्राचार्या डॉ. अनीता सिकरवार, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के कोऑर्डिनेटर चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार, पत्रकार व गो-गोपी संस्थान वृंदावन के अध्यक्ष शिवम ने गणेशजी का विधिवत पूजन किया।
विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनीता सिकरवार ने बताया कि जल में प्रतिमाओं का प्रवाह न तो पर्यावरण के अनुकूल है और न ही धार्मिक दृष्टि से उचित। इसलिए विद्यालय में प्रतिमा को पूरे वर्ष सुरक्षित रखा जाता है और अगली गणेश चतुर्थी पर उसे पुनः सजाकर पूजा के लिए रखा जाता है। इस बार गणेश चतुर्थी पर विद्यालय के स्वागत कक्ष में प्रतिमा की प्रतिदिन पूजा-अर्चना की गई और अब उसे गेट पर दर्शनार्थ रखा गया है।
पूजन के बाद मोहिनी कृष्ण दासी ने विद्यालय की प्रगति और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। उन्होंने कहा कि बलदेव पब्लिक स्कूल बच्चों को न केवल शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि उन्हें पर्यावरण और संस्कृति के प्रति भी जागरूक बना रहा है।