Saturday, January 31, 2026

Kasganj: रुपयों लेन-देन को लेकर युवक की चाकू से गोदकर हत्या, साथी घायल, गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर किया जमकर हंगामा

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: September 3, 2025

Kasganj: रुपयों लेन-देन को लेकर युवक की चाकू से गोदकर हत्या, साथी घायल, गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर किया जमकर हंगामा

जनपद कासगंज के थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के गांव नवाबगंज नगरिया में बुधवार को रुपयों के लेन-देन को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। एक समुदाय के लोगों ने लाठी-डंडे और चाकू से हमलाकर एक युवक की हत्या कर दी, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जो जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने शव ले जाकर सड़क पर रख दिया और जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को समझाकर शांत किया। घटना के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है।

मृतक राजकुमार (35) पुत्र राजेंद्र प्रसाद गांव नवाबगंज नगरिया का रहने वाला था। वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। जानकारी के अनुसार, राजकुमार ने कुछ समय पहले गांव के ही कबीर के बेटे असलम, शमसुल उर्फ शुल्ला और इरशाद उर्फ बंदर को 10 हजार रुपये उधार दिए थे। कई बार मांगने के बावजूद उन्होंने रुपये नहीं लौटाए।

आरोपियों ने इस तरह दिया वारदात को अंजाम

मंगलवार 03 सितंबर की शाम करीब 4 बजे राजकुमार अपने साथी टिंकू पुत्र नाथूराम के साथ बाजार गया था। वहां उसने आरोपियों से अपने रुपये लौटाने को कहा तो विवाद शुरू हो गया। पहले गाली-गलौज हुई और फिर आरोपियों ने लाठी-डंडों और चाकू से हमला कर दिया। आरोप है कि एक आरोपी ने राजकुमार के सीने पर बैठकर लगातार चाकू से वार किए, जिससे वह लहूलुहान हो गया। वहां मौजूद टिूंकू ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उस पर भी हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग एकत्र होने लगे। तभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

घायला राजकुमार और टिंकू को फौरन गंजडुंडवारा सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। घटना का पता लगने पर मृतक पक्ष के लोग भड़क गए। उन्होंने शव ले जाकर सड़क पर रख दिया और जाम लगाकर हंगामा करने लगे। इससे वहां धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती गई। मृतक पक्ष के लोग  आरोपियों की फौरन गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को किसी तरह समझाकर शांत किया। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना के बाद गांव में तनाव, पुलिस-पीएसी तैनात

विवाद दो समुदायों के लोगों में होने की वजह से घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। माहौल को गर्माया देख कई थानों की पुलिस और पीएसी मौके पर बुला ली गई। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई जगह दबिश दी। इलाके में तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल और पीएसी की तैनाती क दी गई है।

पटियाली सीओ संतोष कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपी असलम, शमसुल और इरशाद के खिलाफ हत्या सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। इलाके में पूरी तरह शांति है। एहतियतन गांव में पुलिस तैनात है।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.