पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, चार फरार पुलिस की दबिश जारी
नानकमत्ता गुरुद्वारा दर्शन को जा रहे पंजाब पुलिस के पूर्व एएसआई दर्शन सिंह का छह बदमाशों ने अपहरण कर लिया। आरोपियों ने उन्हें बंधक बनाकर पहले परिजनों से डेढ़ लाख रुपये की फिरौती वसूल ली और इसके बाद तीन लाख रुपये और मांगने लगे। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चार फरार बदमाशों की तलाश जारी है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
30 अगस्त को पंजाब के कपूरथला जिले के सुचेतगढ़ निवासी दर्शन सिंह (55) नानकमत्ता गुरुद्वारे दर्शन के लिए निकले थे। रास्ता भटकने पर वे लाल फाटक, कांधरपुर के पास रुके थे। तभी कार और बाइक सवार बदमाशों ने खुद को सहयात्री बताते हुए उन्हें कार में बैठा लिया और जंगल में बंधक बना लिया। बदमाशों ने दर्शन सिंह के मोबाइल से पत्नी को व्हाट्सएप कॉल कर फिरौती मांगी। डरे सहमे परिजनों ने 31 अगस्त को यूपीआई के जरिए चार किश्तों में 1.5 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
पुलिस ने दो आरोपी किए गिरफ्तार
कैंट थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर कैंट पुलिस और एसओजी की टीम सक्रिय हुई। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी आकाश और वीरेन्द्र को उमरसिया-बभिया मार्ग पर डेलापीर हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया और दर्शन सिंह को सकुशल बरामद कर लिया।
फरार आरोपियों की पहचान देवाराम उर्फ सोनू, राहुल, मनोज और अभिषेक उर्फ पुच्ची के रूप में हुई है। इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि दो आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।