गुरुवार को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर कासगंज जनपद के कस्बा मोहनपुरा के पास स्थित ग्राम बेरी हरनामपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षकों, स्कूली बच्चों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन आर.बी.एस. चौहान एवं सुधा चौहान द्वारा किया गया। इस दौरान गांव के दोनों परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को लॉन्च बॉक्स भेंट किए गए। उपहार पाकर सभी बच्चे उत्साहित और प्रफुल्लित नजर आए। बच्चों ने इसे एक यादगार पल बताते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत बेरी हरनामपुर के सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। शिक्षकों के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करते हुए उन्हें समाज में शिक्षा के महत्व और योगदान का स्तंभ बताया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह राना, अध्यक्ष केंद्रीय उपभोक्ता भंडार कासगंज रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान का संचार ही नहीं करते बल्कि समाज के भविष्य का निर्माण भी करते हैं। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे अपने गुरुजनों के बताए मार्ग पर चलकर समाज और देश का नाम रोशन करें।
इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि कल्पेश चौहान, सेवानिवृत्त शिक्षक धर्मपाल सिंह, सत्यपाल सिंह, विनीत कुमार, गौरव पुंढीर, अजीत सिंह, संदीप सिंह, दिनेश, लाजपत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, शिक्षक और छात्र मौजूद रहे। कार्यक्रम में शिक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित करना पूरे गांव के लिए गर्व का विषय रहा। इस अवसर ने बच्चों में उत्साह और शिक्षकों में गौरव की भावना को और मजबूत किया।