ओमकार गंगवार, मीरगंज (बरेली)
जनपद बरेली के देहात इलाके के गांव में फर्जी दस्तावेजों के सहारे वर्षों से रह रहे एक बांग्लादेशी युवक को फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने हिरासत लेते हुए बड़ी सफलता हांसिल की है। जिसके खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकददमा दर्ज कर नेटवर्क खंगालने में जुट गयी है। हिरासत में लिया गया आरोपी युवक बांग्लादेश के जनपद खुर्जा का रहने वाला बताया गया है।
जानें क्या है पूरा मामला-
जनपद बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर लगाम कसने के उददेश्य से चलाये जा रहे अभियान के क्रम में फतेहगंज पश्चिमी थाना के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार पुलिस टीम के साथ गश्त पर क्षेत्र में निकले थे। मुखबिर की सूचना पर उन्होंने एक युवक राजू उर्फ राज मण्डल पुत्र सतेंद्र मण्डल निवासी सुन्दर महाल बारारिया बतिया गाटा खुला ढाका, बांग्लादेश हाल निवासी गांव बल्लिया थाना फतेहगंज पश्चिमी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी दस्ताबेज तैयार कर बनवाये गये आधार, वोटर आईडी व पेन कार्ड बरामद किए। जिसके खिलाफ फतेहगंज पश्चिमी थाना में बांग्लादेशी राजू के अबैध रूप से रहने के मामले में विभिन्न धाराओं में मुकददमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी राजू ने बताया पूरा हबाला
पुलिस हिरासत में आये बांग्लादेशी युवक ने पूरा हबाला देते हुए बताया कि वह मूलतः सुन्दर महाल बारारिया थाना बतिया गाटा जनपद ढ़ाका, बांग्लादेश का रहने वाला है और विगत वर्ष 2017 में बीजा बनवाकर बरेली शहर में आया था उसका बीजा जून या जुलाई 2018 में समाप्त हो गया। तभी वह वापस अपने मूल निवास स्थान पर चला गया। उसके कुछ समय बाद उसने फिर से बीजा बनवाने का पूरा भरसक प्रयास किया, मगर बन नहीं पाया। और वह चोर रास्ते से अपने देश से भारत देश में किसी तरह घुस कर दिल्ली आ गया। और फिर दिल्ली में ही प्रेमनगर पटेल नगर के मध्य दिल्ली में फर्जी आईडी आधार, वोटर कार्ड व पेन कार्ड बनवाकर नागरिकता छुपाकर वर्ष 2018 से रह रहा था। उसके उपरांत वह वर्ष 2021 में फतेहगंज पश्चिमी के गांव बल्लिया में एक किराये का मकान लेकर रहने लगा। और उसी समय से वह बल्लिया में ही रहते हुए डाक्टरी कर रहा है। पुलिस की पूछताछ में बांग्लादेश से भारत में आने का कोई दस्ताबेज आरोपी के पास से बरामद नहीं हुआ।
क्या बोले थाना फतेहगंज पश्चिमी के प्रभारी निरीक्षक-
फतेहगंज पश्चिमी थाना के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि मूलतः बांग्लादेश के रहने वाले राजू उर्फ राजू मण्डल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकददमा पंजीकृत है। जिसे हिरासत में ले लिया गया है। और पूरा नेटवर्क खंगालने में पुलिस टीम जुटी हुई है।