ओमकार गंगवार, मीरगंज (बरेली)
प्रदेश की योगी सरकार में कड़े कानून और पुलिस के अपराध के प्रति सख्त रवैया के बाबजूद भी मनचले और दबंग हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बरेली जनपद के मीरगंज इलाके के एक गांव में रात्रि दौरान छत पर अकेली सो रही युवती के साथ तमंचे की नोक पर जबरन दुराचार करने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने घटना पर गहरा संज्ञान लेते हुए पीड़ित युवती के परिजन की ओर से दी गई तहरीर पर मुख्य आरोपी समेत चार लोगों के खिलाफ विभिनन धाराओं में मुकददमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
मामला जनपद बरेली के मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़ित युवती के परिजन की ओर से कोतवाली में दर्ज कराई गई रिर्पोट में कहा गया है कि विगत चार दिनों पूर्व उसकी पुत्री अपने मकान की छत पर अकेली सो रही थी कि रात्रि तकरीबन 12 बजे करीव गांव का ही एक युवक अबैध तमंचा लेकर किसी तरह छत पर उसकी पुत्री के पास पहुंच गया और उसने तमंचा के बल पर जबरन दुराचार करने का प्रयास करते हुए दसाहस किया। विरोध करने पर आरोपी ने युवती को धमकी दी कि यदि कहीं शिकायत की तो तुझे जान से मार देगा। परिजनों ने बताया कि जब उसकी पुत्री ने पूरा बाकया परिवार को बताया, तो आरोपी क परिजनोंं से शिकायत की गई। जिस पर आरोपी व उसकी मां व भाई आदि ने गंदी गंदी गाली गलौंच करते हुए जान से मारने तक की धमकी दी।
मीरगंज कोतवाली के प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया कि पीड़ि़त युवती के परिजन की ओर से दी गई तहरीर के तहत दुराचार के आरोपी समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकददमा विभिन्न धाराओं में पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही घटना क्रम के आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।