जागरण टुडे, बदायूं। गुलड़िया स्थित दरियाव सिंह राठौर महाविद्यालय में मंगलवार को छात्र-छात्राओं और शिक्षकों द्वारा शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री भूपेंद्र सिंह दद्दा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसके साथ ही देश के द्वितीय राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, प्रबंधक रोहित सिंह, युवा नेता सुशांत सिंह गंगवार और प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव भी मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अवनीश कुमार ने किया। शिक्षक दिवस समारोह में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक व शैक्षिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नृत्य, गीत, कविताओं और भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के सम्मान में प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया।
मुख्य अतिथि भूपेंद्र सिंह दद्दा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन केवल महान शिक्षक ही नहीं बल्कि शिक्षा को समाज सुधार का माध्यम मानने वाले प्रेरणास्रोत थे। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारें और निरंतर आगे बढ़ते रहें। महाविद्यालय के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिक्षक हमारे मार्गदर्शक होते हैं और हमें सदैव उनका सम्मान करना चाहिए।
प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक और विद्यार्थी का रिश्ता परंपरा और संस्कार पर आधारित है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने जीवन में गुरुजनों के योगदान को कभी न भूलें। इस अवसर पर प्रीति चौहान, प्रियंका सागर, अवनीश कुमार, पवन पटेल सहित सभी शिक्षकगण एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी ने इसे अविस्मरणीय बना दिया।