जागरण टुडे, बदायूं। जिलाधिकारी अवनीश राय ने गुरुवार को तहसील सहसवान के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित गांव जामुनी मोहन नगला का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और ग्रामीणों की आवश्यकताओं को समझने के लिए सीधा संवाद भी स्थापित किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी परिवार को भोजन, पीने के पानी, स्वास्थ्य सुविधाओं और आवश्यक सामग्री की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों तक राहत सामग्री समय पर पहुंचे और बाढ़ से घिरे इलाकों में नावों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि मेडिकल टीमों को नियमित रूप से गाँव-गाँव भेजा जाए और साफ पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था प्राथमिकता से हो। उन्होंने जोर दिया कि बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद की जाए और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्यवाही सुनिश्चित हो।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से बाढ़ से हुए नुकसान का शीघ्र आकलन करने और प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता तथा आवासीय सहयोग प्रदान करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन पूरी तरह संवेदनशील है और हर जरूरतमंद तक सहायता पहुँचाई जाएगी।
डीएम अवनीश राय ने मौके पर ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएँ सुनीं और कहा कि सरकार व प्रशासन संकट की इस घड़ी में उनके साथ खड़ा है। उन्होंने सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुए चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।