जागरण टुडे, पीलीभीत। जन कल्याण की भावनाओं को समर्पित श्री बालाजी सिद्ध ब्रह्मदेव संकीर्तन दरबार का आयोजन बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। इस भव्य दरबार का आयोजन सभासद महंत सेवक विशाल के नेतृत्व में हुआ।
दरबार में बाबा के मधुर भजनों और संकीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। उपस्थित श्रद्धालु हाथ उठाकर और तालियां बजाकर भक्ति रस में डूबते रहे। हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने बाबा का आशीर्वाद लिया और भक्ति में सराबोर हो गए।
श्री बालाजी सिद्ध ब्रह्मदेव संकीर्तन दरबार में प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक संकीर्तन दरबार आयोजित होता है। इस दरबार में दूर-दराज से आकर भक्त शामिल होते हैं, और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिलता है।
विगत संध्या आयोजित दरबार में मुख्य रूप से सभासद महंत सेवक विशाल, रत्नाकर, रवि, सौरभ सिंह, विकास, अर्जुन, अनिकेत, हर्ष, अंशु, बिशन स्वरूप, लव, आकाश, अनुज सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे। ऐसे आयोजन समाज में आस्था को मजबूत करते हैं और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करते हैं।