प्रदेश में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संगठनात्मक मोर्चे पर तैयारी शुरू करते हुए जिला स्तर पर जिम्मेदारियों का बंटवारा कर दिया है। बुधवार देर रात पार्टी के प्रांतीय नेतृत्व ने जिला संयोजक और सह संयोजकों की सूची जारी कर दी।
भाजपा ने जोगेंद्र पटेल को बदायूं का जिला संयोजक नियुक्त किया है। वहीं, जिला मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य और आईटी विभाग के जिला संयोजक संदीप चौहान को जिला सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके पहले ही बदायूं के वरिष्ठ भाजपा नेता हरिओम पाराशरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए ब्रज क्षेत्र का सह संयोजक नियुक्त किया जा चुका है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, भाजपा ने पंचायत चुनाव को लेकर गहन रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। संगठन की नजर इस बार बदायूं जिले के 15 ब्लॉकों और 51 जिला पंचायत वार्डों पर है। इन्हें मजबूत करने के लिए जल्द ही पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की जाएंगी।
जानकारी के अनुसार, अगले सप्ताह से पंचायत चुनाव को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा, जिसमें बूथ स्तर से लेकर वार्ड और ब्लॉक स्तर तक की रणनीति पर चर्चा होगी। भाजपा नेतृत्व का मानना है कि पंचायत चुनाव संगठन की जमीनी पकड़ को और मजबूत करने का सबसे बड़ा अवसर है। पार्टी के स्थानीय नेताओं का कहना है कि जिले की प्रत्येक पंचायत में कार्यकर्ताओं की सक्रियता और संगठन की मजबूती से भाजपा जीत की ओर अग्रसर होगी।