Saturday, January 31, 2026

जाति और दंगे की राजनीति से विकास नहीं संभव: मुख्यमंत्री योगी

लेखक: Jagran Today | Category: राष्ट्रीय | Published: September 5, 2025

जाति और दंगे की राजनीति से विकास नहीं संभव: मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश को जाति के नाम पर बांटने और दंगों में झोंकने वाले कभी विकास नहीं करा सकते। उन्होंने चेतावनी दी कि व्यापारी और उद्यमियों से "गुंडा टैक्स" वसूली की कोशिश करने वालों के लिए अगला चौराहा "यमराज से मिलने" की जगह होगा।

मुख्यमंत्री गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र (गीडा) में 2251 करोड़ रुपये की निवेश और विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा सरकार के कार्यकाल में वोट बैंक की राजनीति के चलते कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी। बहन-बेटियों की सुरक्षा से खिलवाड़ हुआ और मातृशक्ति की गरिमा को ठेस पहुंची।

उन्होंने कहा कि आज यूपी सरकार की स्पष्ट नीति, साफ नीयत और सुरक्षा की गारंटी की वजह से देश-दुनिया का सबसे बड़ा निवेश प्रदेश में आ रहा है। निजी क्षेत्र में हुए निवेश से अब तक 60 लाख लोगों को रोजगार मिल चुका है।

विपक्ष पर करारा वार

सीएम योगी ने हाल ही में बिहार में कांग्रेस और राजद के साझा मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए दिए गए आपत्तिजनक बयान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह राजनीति का पतन है और नया भारत ऐसी तुच्छ सोच को स्वीकार नहीं करेगा।
उन्होंने ईवीएम विवाद पर भी विपक्ष को घेरा और कहा – "जब वे जीतते हैं तो हम स्वीकार कर लेते हैं, लेकिन जब भाजपा जीतती है तो ईवीएम और वोटर लिस्ट को दोष देते हैं। मीठा-मीठा गप, कड़वा थू – अब नहीं चलेगा।"

युवाओं के लिए रोजगार और भर्ती

सीएम ने बताया कि हाल ही में यूपी पुलिस में 60 हजार से अधिक सिपाहियों की भर्ती हुई है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि जिन गांवों के युवा चयनित हुए हैं, उनके परिवारों को सम्मानित किया जाए।
उन्होंने कहा कि 2538 मुख्य सेविकाओं की भर्ती पूरी हो चुकी है, सब-इंस्पेक्टर की भर्ती प्रक्रिया शुरू है और नई सरकारी नौकरियों के विज्ञापन भी जल्द जारी होंगे।

हर जिले में बनेगा रोजगार क्षेत्र

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सरकार हर जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर 100 एकड़ में एम्प्लॉयमेंट जोन बनाएगी। यहां युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब हर जिले में औद्योगिक माहौल बन रहा है, जिससे प्रदेश तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.