जागरण टुटे, अलीगंज (एटा) । शुक्रवार को अलीगंज में पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन बारहवफात बड़े ही धूमधाम और आस्था के साथ मनाया गया। इस मौके पर आकर्षक जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।
जुलूस का नेतृत्व बसपा नेता जुनैद मियां के छोटे भाई अली मियां ने किया। यह जुलूस इस्लामियां कॉलेज से प्रारंभ होकर मोहल्ला कूचा दायम खां, टपकन टोला, मोहल्ला अंसारी, मेवातियान, गांधी चौराहा, गंगा दरवाजा और काजी मोहल्ला होते हुए पुनः इस्लामियां कॉलेज पर संपन्न हुआ।
जुलूस में बच्चों और युवाओं ने आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कीं। कई छोटे बच्चे घोड़ों पर सवार होकर आगे बढ़ रहे थे, जबकि बैड बाजों की गूंज ने पूरे माहौल को उत्सवी बना दिया। मोहल्ला कूचा दायम में स्थानीय लोगों ने जुलूस में शामिल लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की।
इस दौरान मुस्लिम समुदाय की बड़ी संख्या में महिलाएं भी गली और छतों से जुलूस का नजारा देखती रहीं। आसपास के देहाती इलाकों से भी लोग जुलूस-ए-मुहम्मदी देखने के लिए अलीगंज पहुंचे थे।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक निर्दोष सिंह सेगर भारी पुलिस बल के साथ जुलूस के दौरान मौजूद रहे और अलग-अलग स्थानों पर फोर्स की तैनाती की गई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस मौके पर सभासद मोहम्मद अजीम, शावखान, अफजाल, नूर अहमद, फुजैल, उमान, चमन, पप्पू खान, जहीर खान, चांद मियां और मुस्तफा सहित अनेक लोग मौजूद रहे। धार्मिक उल्लास और भाईचारे के साथ सम्पन्न हुआ यह आयोजन अलीगंज में एकता और सामुदायिक सौहार्द का संदेश देता दिखा।