Friday, January 30, 2026

Bareilly: बरेली में दो दिन में 45 केंद्रों पर 83520 अभ्यर्थी देंगे पीईटी परीक्षा

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: September 5, 2025

Bareilly:  बरेली में दो दिन में 45 केंद्रों पर 83520 अभ्यर्थी देंगे पीईटी परीक्षा
जागरण टुडे, बरेलीउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा कराने के लिए बरेली जिला प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। शहरी क्षेत्र में 45 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर दो दिन में 83520 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दो पालियों में प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। किसी परीक्षा केंद्र पर 1440, तो किसी पर 1536 व 1920 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

परीक्षा केंद्र आदर्श निकेतन इंटर कॉलेज, बीएल इंटरनेशनल स्कूल ब्लॉक ए और बी, बरेली कॉलेज बरेली के ब्लॉक ए, बी, सी, डी, ई, बरेली इंटर कॉलेज, भारत इंटर कॉलेज, बृज भूषण लाल इंटर कॉलेज, सीएएस इंटर कॉलेज, सीबीगंज इंटर कॉलेज, छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज, दरबारी लाल शर्मा इंटर कॉलेज, दिल्ली पब्लिक स्कूल, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज, हांडा पब्लिक स्कूल, इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, केपीआरसी कला केंद्र कन्या इंटर कॉलेज, कुंवर रंजीत सिंह इंटर कॉलेज में बनाया गया है।

इसी तरह रुहेलखंड विश्वविद्यालय में चार केंद्र, महामाया विहार पब्लिक स्कूल, मनोहर भूषण इंटर कॉलेज, मौलाना आजाद इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राम भरोसे लाल गर्ल्स इंटर कॉलेज, रोहिलास इंटरनेशनल स्कूल, एसबी इंटर कॉलेज, साहू गोपीनाथ कन्या इंटर कॉलेज, श्री गुलाब इंटर कॉलेज, श्री गुलाब राय मान्टेंसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, श्री गुरु गोबिंद सिंह इंटर कॉलेज, श्री गुरु नानक रिखी सिंह कन्या इंटर कॉलेज, पीसी आजाद इंटर कॉलेज, श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज ब्लॉक ए और बी, तिलक इंटर कॉलेज और विष्णु इंटर कॉलेज में बनाए गए हैं।

शनिवार को पहली पाली में 20880, दूसरी पाली में 20880 अभ्यर्थी और रविवार को पहली पाली में 20880 और दूसरी पाली में 20880 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं। नोडल अधिकारी एडीएम नगर सौरभ दुबे ने शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। परीक्षा केंद्रों के बाहर किसी प्रकार की दुकान नहीं खुलेगी। पुलिस फोर्स को सख्त निर्देश दिए गए हैं। केंद्रों के मुख्य गेट पर अभ्यर्थियों की सघन तलाशी होगी। किसी चीज को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है। वहीं, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर सहित 48 जिलों में 25.31 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.