कासगंज के ढोलना क्षेत्र के गांव गढ़ी हरनाठेर में शुक्रवार रात एसओजी टीम द्वारा जुए की सूचना पर की गई दबिश बड़े विवाद का कारण बन गई। दबिश के दौरान भारतीय किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडेय के चाचा अजीत पांडेय के घर पहुंची पुलिस टीम को किसान कार्यकर्ताओं के भारी विरोध का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलते ही संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और एसओजी टीम के साथ जमकर धक्का-मुक्की व नोंक-झोंक हुई। हालात बिगड़ते देख पुलिस टीम को वापस लौटना पड़ा। इसके बाद कार्यकर्ता देर रात तक मौके पर धरने पर बैठे रहे।
बीकेयू स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडेय ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दबाव बनाने के लिए उनके चाचा के घर पर बेवजह दबिश दी है। उन्होंने कहा कि संगठन ने 10 सितंबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन का ऐलान किया है, इसी को देखते हुए पुलिस अनावश्यक कार्रवाई कर संगठन को डराने का प्रयास कर रही है।
वहीं, एएसपी राजेश भारती ने सफाई देते हुए बताया कि एसओजी टीम जुए की सूचना पर गांव पहुंची थी। घर की पहचान में समय लगने से विवाद की स्थिति बनी, इसी दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए और हंगामा बढ़ने पर टीम लौट आई। इस घटना के बाद गांव और आसपास के इलाके में तनाव का माहौल है, जबकि किसान संगठन ने पुलिस के खिलाफ कड़ा मोर्चा खोल दिया है।