जागरण टुडे, मीरगंज (बरेली)
जनपद बरेली की कोतवाली मीरगंज पुलिस ने शुक्रवार को गश्त के दौरान दो युवकों को कुल 234 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। टीम में उपनिरीक्षक सूरजपाल सिंह, उपनिरीक्षक अरुण कुमार, हेड कांस्टेबल अनुज कुमार तथा कांस्टेबल रजत मलिक व अमित कुमार शामिल थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मनकरा की ओर जाने वाले मार्ग के पास जंगल में दो युवक खड़े हैं और वे चरस बेचने की फिराक में प्रतीक्षा कर रहे हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दोनों युवकों को पकड़ लिया।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम नंद किशोर पुत्र मुकेश कुमार (उर्फ लालाराम) व करण पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम खजवई, थाना बिशारतगंज बताया। तलाशी में नंद किशोर के पास 120 ग्राम चरस व 370 रुपये बरामद हुए जबकि करण के पास 114 ग्राम चरस व 230 रुपये नकद मिला। दोनों के पास से कुल 234 ग्राम चरस और नकदी जब्त की गई।
बरामदगी की कार्रवाई क्षेत्राधिकारी अजय कुमार की मौजूदगी में सम्पन्न कराई गई। मीरगंज कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी चरस बिक्री के इरादे से मौके पर थे, लेकिन समय रहते पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया गया है और अग्रिम कानूनी कार्रवाई जारी है। दोनों आरोपियों को नाजिर जेल भेज दिया गया है।
प्रभारी ने कहा कि नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने जनता से भी ऐसे मामलों की त्वरित सूचना देने की अपील की है ताकि समय पर ठोस कार्रवाई की जा सके। बरामद चरस व नकदी को साक्ष्य के रूप में सील कर विश्लेषण के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने क्षेत्र में गश्त व नाके बढ़ाकर संभावित आपूर्तिकर्ताओं की तलाश करने की सूचना दी और आगे।