जागरण टुडे, बरेली। भोजीपुरा इलाके से एक दिन पहले लापता हुए ढाबा संचालक शव शनिवार सुबह रेलवे लाइन किनारे गड्ढे में पड़ा मिला। उसके सिर में गहरा घाव और हाथ में कट का निशान है। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने युवक की शिनाख्त यूनुस पुत्र बाबू खां निवासी अभयपुर केशवपुर के रूप में की।
परिजनों के अनुसार यूनुस भोजीपुरा में एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के सामने ढाबा चलाता था। गुरुवार रात करीब 09 बजे वह ढाबा बंद करने के बाद घर के लिए चला, लेकिन रातभर घर नहीं पहुंचा। इंतजार करने के बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। शुक्रवार सुबह उसका राममूर्ति मेडिकल कॉलेज के सामने रेलवे लाइन के पास गड्ढे में यूनुस का शव पड़ा मिला।
इसकी सूचना मिलने के बाद थाना भोजीपुरा पुलिस मौके पर जा पहुंची और घटना के बारे में परिवार वालों से बातचीत की। पुलिस ने देखा तो युवक के सिर पर गहरा घाव और हाथ में कट का निशान था। परिजनों का कहना है कि यूनुस की हत्या की गई है। हालांकि परिजन हत्या की वजह नहीं बता पा रहे हैं। छानबीन के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल मृतक के परिजनों की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। शरीर पर मिले चोटों के निशान से प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। परिजनों का कहना है कि यूनुस का किसी से विवाद नहीं था। पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद सबूतों को कब्जे में ले लिया है, और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।
पुलिस अधिकारियोंका कहना है कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा और जांच आगे बढ़ाई जाएगी। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।