जागरण टुडे, बरेली। इज्जतनगर मंडल में चलाए जा रहे “ऑपरेशन रेल सुरक्षा”के तहत रेलवे सुरक्षा बल (RPF)ने फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। 5 सितंबर 2025 की रात करीब 11:40 बजे डाउन यार्ड स्थित टावर वैगन शेड का ताला तोड़कर ओएचई वायर चोरी करते समय दो आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, एक महिला अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गई।
गिरफ्तार आरोपियों में नीरज कुमार उर्फ नकचूल्ला निवासी जसमई रेलवे क्रॉसिंग, थाना मऊदरवाजा, जनपद फर्रुखाबाद और ब्रजकिशोर तिवारी निवासी बनपुरा, थाना तिर्वा, जिला कन्नौज के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने कबूला कि वे दिन में सुनसान स्थानों पर रेलवे संपत्ति की रेकी करके रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
RPF टीम ने मौके से ओएचई 160 स्क्वायर मिमी जंपर वायर के 2 टुकड़े (लगभग 13 मीटर), ओएचई एटीजे जंपर वायर के 30 टुकड़े (प्रत्येक लगभग 1.5 मीटर),ओएचई केटनरी वायर लगभग 40 मीटर बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 38,500 रुपये आंकी गई है।
मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इज्जतनगर मंडल में रेलवे संपत्ति की चोरी रोकने के लिए “ऑपरेशन रेल सुरक्षा” विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी पहल के तहत फर्रुखाबाद पोस्ट की टीम को यह सफलता मिली। इस मामले में धारा 3 रेलवे संपत्ति (अनधिकृत कब्जा) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की जांच रेल सुरक्षा बल पोस्ट फर्रुखाबाद की उपनिरीक्षक रूबी को सौंपी गई है।