जागरण टुडे, अलीगंज (एटा)। शनिवार को एटा जिले की अलीगंज तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने जनता की समस्याओं को सुना और समाधान के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के दौरान एसएसपी श्याम नारायण सिंह, विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, एसडीएम जगमोहन गुप्ता, सीओ नितीश गर्ग और तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने क्षेत्र से आए लोगों की शिकायतें ध्यानपूर्वक सुनीं और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस समाधान दिवस में कुल 30 शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें से 6 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष मामलों को संबंधित अधिकारियों को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आदेशों के साथ निपटाने के लिए सौंपा गया।
शिकायतों में प्रमुख रूप से राजस्व, बिजली, स्वास्थ्य और पेंशन से जुड़े मामले सामने आए। राजस्व विभाग से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और तत्काल जांच के आदेश दिए गए। वहीं बिजली की आपूर्ति में आ रही दिक्कतों को लेकर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और समस्या का समाधान शीघ्र होगा।
स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी शिकायतों में चिकित्सा सुविधाओं की कमी और पेंशन वितरण में आ रही बाधाओं को लेकर लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। उच्चाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जनता की किसी भी genuine समस्या को अनदेखा नहीं किया जाएगा और निस्तारण की निगरानी स्वयं अधिकारी करेंगे।
समाधान दिवस में अधिकारियों ने जनता को आश्वस्त किया कि हर शिकायत को प्राथमिकता से लिया जाएगा। साथ ही लोगों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं को बेझिझक सामने रखें ताकि त्वरित समाधान सुनिश्चित हो सके।