जागरण टुडे, मथुरा। शिक्षक दिवस पर 5 सितंबर को जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS)रवींद्र सिंह ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लोहवन के नवनिर्मित सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजित हुआ। कार्यक्रम में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को टैबलेट वितरित किए गए।
इस अवसर पर ADIOS यशपाल सिंह, DC श्यामसुंदर, आयोजक कविता सक्सेना और कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अखिलेश यादव और डॉ. देव प्रकाश की उपस्थिति विशेष रही। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 101 प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।
सम्मान पाने वालों में राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्तकर्ता डॉ. विजय कृष्ण सारस्वत (गांधी इंटर कॉलेज, छाता) और डॉ. शालिनी अग्रवाल (किशोरी रमण गर्ल्स इंटर कॉलेज)। यूपी बोर्ड परीक्षा में टॉप-10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्य। राष्ट्रीय व प्रांतीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्य और खेल शिक्षक। TLM स्टेट विजेता, मास्टर ट्रेनर, कैरियर गाइडेंस अवार्डी, इंस्पायर अवार्ड प्रतिभागी, कला उत्सव विजेता, नवाचार करने वाले शिक्षक और विद्यालय जीर्णोद्धार में अग्रणी प्रधानाचार्य। स्काउट, एनसीसी, रेडक्रॉस, मतदाता जागरूकता, साहित्य और विज्ञान प्रदर्शनी में योगदान देने वाले शिक्षक भी सम्मानित हुए।
सम्मानित शिक्षकों की सूची इस आधार पर तैयार की गई थी कि उन्होंने या उनके विद्यालय ने राष्ट्रीय/प्रांतीय स्तर की प्रतियोगिताओं, बोर्ड मेरिट, TLM नवाचार, विद्यालय विकास (एल्मुनाई या प्रोजेक्ट अलंकार से), या अन्य शैक्षिक उपलब्धियों में योगदान दिया हो। DIOS ने सभी पुरस्कृत शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नवाचार और उत्कृष्ट कार्य जारी रखने के लिए प्रेरित किया।