जागरण टुडे, मथुरा। थाना सदर बाजार पुलिस ने एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छह आरोपियों में से पांच को एनसीसी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपी फरार है।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त इको गाड़ी (UP85CR8622), करीब 33,500 रुपये नगद, सोना-चांदी और आर्टिफिशियल आभूषण बरामद किए गए। इसके अलावा अभियुक्त अंकित और फैजान से एक-एक तमंचा एवं कारतूस मिले।
दो सितंबर को पीड़िता संजू ने सदर बाजार थाने में तहरीर दी थी कि उसका पति आनंद उर्फ सूखा 01 सितंबर की शाम रिक्शा लेकर किसी ग्राहक की कॉल आने पर निकला था। देर रात संजू के पास फोन आया कि उसका पति शराब के नशे में पड़ा है। संजू जब गोकुल बैराज रोड पहुंची तो आरोपियों ने उसे पकड़कर गाड़ी में डाल लिया और पिटाई करने के बाद जंगल में फेंककर फरार हो गए।
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक आनंद का अपना भतीजा आदि उर्फ आदित्य इस साजिश का मास्टरमाइंड था। पैसों के लालच में उसने अपने चाचा आनंद को बहाने से बुलाकर अपने साथियों संग कदम्ब विहार स्थित अंकित के घर में हत्या कर दी और शव को यमुना पुल से नीचे फेंक दिया।
इसके बाद आनंद की पत्नी संजू को भी गाड़ी में डालकर गंभीर चोटें पहुंचाईं और उसे मृत समझकर झाड़ियों में फेंक दिया। इसके बाद आरोपियों ने उनके घर की चाबी लेकर लगभग 2 लाख रुपये नकद और आभूषण चोरी कर लिए। सबूत जुटाने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
वारदात में ये रहे शामिल
हत्यारोपियों में मृतक का भतीजा आदि उर्फ आदित्य पुत्र जगदीश निवासी जाटव मोहल्ला औरंगाबाद, थाना सदर बाजार, गौरव पुत्र महेश निवासी जाटव मोहल्ला औरंगाबाद, थाना सदर बाजार, अंकित पुत्र वेद प्रकाश निवासी बापू नगर, भीलवाड़ा, हाल निवासी कदम्ब विहार, थाना रिफाइनरी, फैजान पुत्र पप्पू निवासी मेवाती मोहल्ला, थाना गोविंदनगर, विवेक उर्फ वीके पुत्र कल्याण सिंह निवासी गोपालपुरा, थाना रिफाइनरी (इको चालक), जीतू पुत्र विनोद कुमार निवासी कदम्ब विहार, थाना रिफाइनरी (फरार) हैं।
इन सभी आरोपियों पर पुलिस ने हत्या, लूट, अपहरण सहित बीएनएस की गंभीर धाराओं एवं आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
घटना का खुलासा करने वाली टीम में थाना सदर बाजार के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार, सर्विलांस प्रभारी उप निरीक्षक विकास शर्मा, उप निरीक्षक कमलकिशोर, नितिन शर्मा, अमित कुमार, साकिब इसरार अंसारी, अरविन्द सिंह, दिनेश शर्मा, पंकज कुमार, बबलू कुमार, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, सचिन सिह, मुख्य आरक्षी रोहित कुमार, हरवीर सिंह, प्रवेंद्र कुमार, प्रियंका शर्मा, सिपाही सुमित सिंह आदि शामिल रहे।