जागरण टुडे, फतेहगंज पश्चिमी (बरेली)। विकासखंड क्षेत्र के अगरास गांव में शुक्रवार को प्राचीन ध्वजा मेले का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य तेजस्वी सिंह और पूर्व विधायक नरेन्द्र पाल सिंह ने महापुरुष बाबा देव स्थल पर ध्वजा फहरा कर मेले का उद्घाटन किया।
यह भी पढ़ें-डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान मरीज के पेट में छोड़ दिया कपड़ा, डीएम ने अस्पताल सील कराया
मेला आयोजक दर्पण गंगवार और अमित सिंह गंगवार ने बताया कि यह मेला हर वर्ष परंपरागत के अनुसार आयोजित किया जाता है। इस बार पांच दिवसीय ध्वजा मेला 9 सितंबर तक चलेगा। मेले में फर्रुखाबाद से आई 25 सदस्यीय मंडली सांस्कृतिक कार्यक्रमों और नाटकों का मंचन करेगी। अगले दो दिन लगातार दंगल का भी आयोजन होगा।
यह भी पढ़ें-मुखबिरी के शक में बुजुर्ग को पीटकर मार डाला, दो पर FIR
पहले दिन मेले में विभिन्न गांवों से आए लोगों ने सिद्ध बाबा की मढ़ी पर प्रसाद चढ़ाकर आशीर्वाद लिया और लीला का आनंद उठाया। आसपास के अगरास, कुरतरा, खिरका, सतुईया खास, गौहना, विक्रमपुर, टिटौली, सोहरा, केरा मढौली, लोहार नगला सहित कई गांवों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे। ध्वजा मेले में शुक्रवार को टिक्की, पकौड़ी, मिठाई, खिलौने, कॉस्मेटिक जैसी दुकानों के साथ बच्चों व युवाओं के लिए झूले भी लगाए गए, जिनसे मेले में रौनक बढ़ गई।
यह भी पढ़ें-मीरगंज पुलिस ने गश्त के दौरान दो युवक दबोचे, 234 ग्राम चरस बरामद
उद्घाटन अवसर पर ख्याति पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मनोज सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बसंती देवी, पंडित जीवन शर्मा, पंडित राजपाल शर्मा, उमाशंकर गंगवार, मोहन स्वरूप गंगवार, कुंवरसेन आचार्य, मुकेश यदुवंशी, राकेश कश्यप, रूप लाल, बुद्ध सेन मौर्य, पवन मौर्य, रामदास साहू, डॉ. मुदित प्रताप सिंह, डॉ. मुस्ताक अंसारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। ध्वजा मेले की परंपरा और धार्मिक आस्था को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। आने वाले दिनों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और दंगल मेले का मुख्य आकर्षण रहेंगे।