17 से 23 सितंबर तक 50 गांवों में निकाली जाएगी यात्रा, वरिष्ठ महिलाएं करेंगी शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर) को आंवला क्षेत्र में विशेष आयोजन किए जाएंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और आंवला विधायक धर्मपाल सिंह की ओर से मैराथन और महतारी वंदन यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि मैराथन 17 सितंबर की सुबह 6 बजे आंवला में भाजपा कार्यालय से शुरू होकर गोशाला तक जाएगी। इसमें केवल 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग भाग लेंगे। इसके लिए संयोजक की जिम्मेदारी राजेंद्र वर्मा और एडवोकेट निर्दोष चतुर्वेदी को दी गई है। सभी मंडल अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों से कम से कम पांच वरिष्ठ नागरिकों को लाने का निर्देश दिया गया है।
इसके अलावा, महतारी वंदन यात्रा 17 से 23 सितंबर तक लगातार पांच दिनों तक निकाली जाएगी, जो आंवला क्षेत्र के 50 गांवों में पहुंचेगी। इस दौरान महिलाओं से संवाद कर उनके विचार जाने जाएंगे। यात्रा का शुभारंभ किसी वरिष्ठ महिला द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री धर्मपाल सिंह ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सत्ता के लालच में विपक्षी दल जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। बिहार में पीएम मोदी की मां के खिलाफ दिए गए बयान उनकी मानसिकता को उजागर करते हैं।
जीएसटी को लेकर उन्होंने कहा कि इसे आवश्यक वस्तुओं, जीवन रक्षक दवाओं, शिक्षा सामग्री और बीमा सेवाओं से बाहर रखा गया है, ताकि जनता को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि आज जनता पीएम मोदी पर भरोसा करती है और एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाएगी। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश सिंह, अनमोल गुप्ता, प्रभाकर शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।