जागरण टुडे, मथुरा। फिट इंडिया मिशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगरा रेल मंडल ने रविवार (07 सितंबर 2025) को ‘संडे ऑन साइकिल’ रैली का आयोजन किया। यह रैली मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल के मार्गदर्शन और मंडल खेलकूद संघ, उत्तर मध्य रेलवे, आगरा के तत्वावधान में निकाली गई।
रैली का शुभारंभ मंडल खेलकूद अधिकारी सनत जैन और वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर पवन कुमार जयंत ने "फिटनेस की डोज़, आधा घंटा रोज़" के संदेश के साथ हरी झंडी दिखाकर किया। यह रैली गोवर्धन स्टेडियम से शुरू होकर आगरा कैंट स्टेशन होते हुए अधिकारी कॉलोनी तक निकाली गई।
प्रतिभागियों ने सुबह की ताजगी भरी हवा में साइकिल चलाकर ‘स्वस्थ शरीर, स्वस्थ भारत’ का संदेश दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को रोजाना कम से कम आधा घंटा फिटनेस के लिए समय निकालने और साइकिलिंग जैसे सरल व सुलभ साधन को अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा।
इस अवसर पर मंडल खेलकूद सचिव धीरज शर्मा, अर्जुन अवार्डी पूनम यादव, राहुल शर्मा, राजीव कुमार लारा, गवनेंद्र गोस्वामी, क्षमा सिंह, स्वाति थपलियाल, रवि झा समेत स्काउट की टीम, कर्मचारी एवं उनके परिजन शामिल हुए।