जागरण टुडे, कासगंज। जनपद कासगंज के थाना सहावर क्षेत्र में फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत की छोटी बहन रीना को बाल पकड़कर डंडे से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मारपीट करने वाले कोई और नहीं, पीड़ित रीना के ससुर और देवर बताए जा रहे है। आरोप है कि ससुर ने लाइसेंसी रायफल से गोली मारने की धमकी दी। सहावर थाना पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
सहावर थाना क्षेत्र के मोहल्ला रानी अंबतीबाई निवासी लक्ष्मन सिंह के बड़े बेटे रविंद्र के साथ फर्रुखाबाद की रहने वाली रीना की शादी 17 वर्ष पूर्व हुई थी । रीना फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत की छोटी बहन है। थाना पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक सांसद की बहन रीना रविवार दोपहर एक बजे के लगभग स्नान कर रही थी। तभी ससुर लक्ष्मन सिंह और देवर ग्रीश मोबाइल से रीना का वीडियो बनाने लगे। इसका विरोध किया तो लाइसेंसी रायफल से गोली मारने की धमकी दी।
उनके डर की वजह से रीना घर से बाहर सड़क पर निकल गई। आरोप है कि ससुर लक्ष्मन सिंह और देवर ग्रीश ने लाठी-डंडा और सरिया लेकर बाहर पहुंच गये और खुलेआम मारपीट करने लगे। देवर ने बाल पकड़कर खींच लिया। इसका घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इंस्पेक्टर चमन गोस्वामी ने बताया कि रीना की तहरीर पर सार्वजनिक मारपीट करने का मामला पीड़िता के ससुर और देवर ग्रीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं, यह वीडियो भाजपा सरकार महिलाओं के सम्मान पर सवाल खड़ा कर रहा है।