जागरण टुडे, बरेली। आईएमए चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए चार डॉक्टरों ने नामांकन किया है। इनमें डॉ. राजकुमारी मित्तल, डॉ. डीपी गंगवार, डॉ. हिमांशु अग्रवाल और वर्तमान सचिव डॉ. रतनपाल सिंह शामिल हैं।
इसके अलावा उपाध्यक्ष पद के लिए चार डॉक्टरों ने डॉ. अहमद अंसारी, डॉ. निकुंज गोयल, डॉ. वीवी सिंह और डॉ. विपुल कुमार ने नामांकन किया है। वहीं, सचिव पद के लिए डॉ. अंशु अग्रवाल और डॉ. ज्ञानेंद्र गुप्ता ने पर्चा दाखिल किया है, जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए डॉ. शालिनी माहेश्वरी और डॉ. सुजॉय मुखर्जी ने दावेदारी की है।
चुनाव कमेटी के अध्यक्ष डॉ. राजेश अग्रवाल ने बताया कि कमेटी में शामिल आईएमए अध्यक्ष डॉ. आरके सिंह, डॉ. राजीव गोयल, डॉ. विमल भारद्वाज ने नामांकन पेटी खोली, जिसमें 125 नामांकन मिले। जिनकी जांच की जारी है। नामांकन पत्रों की जांच के बाद अंतिम सूची 12 सितंबर को जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि एक्जीक्यूटिव कमेटी के लिए 56, सेंट्रल काउंसिल के सदस्य के लिए 22 और स्टेट काउंसिल सदस्य के लिए 31 लोगों ने पर्चा भरा है। ऐसे में अब देखना यह है कि इस बार चुनाव में कौन बाजी मारता है।