बरेली। ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुई बहेड़ी क्षेत्र की एक युवती ने साइबर ठगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी ने शादी करने के नाम पर युवती से दो लाख रुपये हड़प लिए और बाद में मुंबई एयरपोर्ट पर फर्जी बहाना बनाकर 1.70 लाख रुपये और मांग लिए।
जानकारी के अनुसार बहेड़ी के गांव मनकापुर की युवती ने काफी समय पहले अपनी डिटेल शादी डॉट कॉम पर डाली थी। कुछ दिनों बाद उसे दिल्ली निवासी बताने वाले एक युवक विजय का फोन आया। उसने खुद को लंदन में नौकरी करने वाला बताया और युवती से शादी करने की बात कही। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और ठग ने विश्वास जीतकर युवती से आधार कार्ड और अन्य जानकारी हासिल कर ली।
युवती के अनुसार आरोपी ने 4 सितंबर को कॉल करके कहा कि वह उसके लिए लंदन से जेवरात खरीद रहा है और रुपये की जरूरत है। आरोपी ने कई लोगों के बार कोड भेजे और युवती से दो लाख रुपये ठग लिए। उसने यह रकम जेवरात गिरवी रखकर दी थी, जिसकी जानकारी उसने परिवार को भी नहीं दी।
इसके बाद आरोपी ने फिर कॉल कर खुद को मुंबई एयरपोर्ट पर फंसा हुआ बताया। उसने कहा कि अधिकारी उसे बाहर नहीं जाने दे रहे हैं और उसे तुरंत 1.70 लाख रुपये चाहिए। इसी बीच युवती को ठगी का शक हुआ और जब उसने अधिक सवाल पूछने शुरू किए तो आरोपी ने फोन नंबर बंद करवा दिया।
पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पूरा मामला परिवार को बताया और बहेड़ी थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।