जिले के अधिकारियों से बोले प्रभावित परिवारों की हर संभव करें मदद
एक दिवसीय दौरे पर आये प्रभारी मंत्री का कासगंज में स्वागत
जागरण टुडे, कासगंज।
जिले की 77 किलोमीटर की सीमा पतित पावनी गंगा मैया के जल की धार कल कल करती बह रही है। हर साल गंगा के तटवर्ती क्षेत्र में गंगा तबाही मचाती है, लेकिन प्रशासन पूर्व में बचाव के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं कर पाता। बाढ से प्रभावित हुए ग्रामीणो का हाल चाल जनाने के लिए मंगलवार को जिले के
प्रभारी मंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार के चीनी मिल एवं गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नरायण कासगंज में पहुंचे। उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर हर संभव मदद करने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए एवं पटियाली तहसील के नरदोली ग्राम पंचायत के नगला शीशम में कैंप लगाकर राहत सामग्री वितरित की।
कासगंज में गंगा नदी की सीमा लगभग 77 किलोमीटर की है। बरसात के माह में कासगंज के दर्जनों गांव बाढ़ से हर साल प्रभावित होते हैं, हालांकि सरकार ने प्रभावित होने की जगह पर कच्चे बांधों का निर्माण कर दिया है, लेकिन गंगा नदी जब उफान पर आती है या पहाड़ों पर अधिक बारिश के कारण बाढ़ का पानी अधिक आ जाने के कारण सीमाओं को लांघकर खेती एवं ग्रामीणों के रहन-सहन को प्रभावित करने लगती है। इसी के चलते गंगा के किनारे के हजारों लोग बाढ़ से विस्थापित हो जाते हैं एवं उनके फसले नष्ट हो जाती हैं। इस बार गंगा नदी में अधिक जलस्तर बढ़ जाने के कारण दर्जनों गांव में पानी भर गया है। आवागमन बंद है। विधुत व्यवस्था दो माह से बाधित है। लोग सुरक्षित स्थानो पर पहुंच गये हैं। जिसके चलते पिछले एक माह से लगातार गंगा किनारे के गांव में लोगों को विस्थापित किया जा रहा है। जिनको राहत सामग्री की मदद प्रशासन जनप्रतिनिधि एवं समाज सेवियों द्वारा लगातार की जा रही है। इसी के चलते आज गंजडुंडवारा ब्लॉक के नरदोली पंचायत के गांव नगला शीशम में जिले के प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने भाजपा जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा एवं पदाधिकारियों के साथ मिलकर राहत सामग्री को बाढ़ से प्रभावित लोगों को वितरण की। उन्होंने वहां पर उपस्थित ग्रामीणों से वार्ता भी की, वार्ता करते हुए उन्होंने कहा की सिंचाई विभाग के द्वारा जल्द ही गंगा नदी पर जनपद में एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करके बाढ़ की समस्या को दूर किया जाएगा। आवागमन के लिए बाढ़ के कारण जितनी भी सड़क क्षतिग्रस्त हुई हैं, उनका आकलन करके विभागों को निर्देश भी दिए जा रहे हैं, जल्द ही बाढ़ के बाद सड़कों को सही कराया जायेगा।जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो। वही भाजपा जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा की लगातार प्रशासन एवं समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा बाढ प्रभावित क्षेत्र में भाजपा की टीमें निगरानी करके राहत सामग्री का वितरण कर रही है। जहां सूचना मिलती है वहीं पर भाजपा के द्वारा प्रभावित लोगों के परिवार को हर संभव मदद दे रहे हैं। प्रभारी मंत्री के साथ जिलाधिकारी प्रणय सिंह ,पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा सहित चिकित्सा, सिंचाई , राजस्व विभाग एवं जिले के कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ,जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेंद्र सिंह राणा, प्रदीप वर्मा ,आकाशदीप वर्मा रानू ,शिव प्रताप सिंह , डॉ. बीडी राणा , मंडल अध्यक्ष समर सिंह गौर सहित भाजपा के दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे।