जिले की गोशालाओं में हो रही गोवंश की दुर्दशा को लेकर मंगलवार दोपहर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन एसडीएम विदुषी सिंह को सौंपा।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि कई गौशालाओं में गोवंश के साथ बर्बरता की जा रही है। विशेष रूप से खनगांव श्याम की गौशाला में कैंटर गाड़ी में गोवंश को ठूंस-ठूंस कर भरने से दो गायों की मौत हो गई। वहीं कंथरी गांव की गौशाला में भूसा, पेयजल, चोकर और हरे चारे की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे रोजाना दो-चार गोवंशों की मौत हो रही है।
प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि गौ माता के साथ पशु क्रूरता की जा रही है, जबकि कई स्थानों पर गोवंश सड़कों पर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे आवागमन में भी दिक्कतें पैदा हो रही हैं। उन्होंने मांग की कि गौशालाओं में बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित कराया जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो।
इस मौके पर अनुपम शंखधार, रामगोपाल गुप्ता, पवन हिंदू, हिमांशु सोलंकी, निर्मल हिंदू, अवधेश मौर्य, शिवम चौहान, रोहित शर्मा, किशन चौहान, सोमबीर दिवाकर, शांति स्वरूप, प्रेमपाल सिंह सोलंकी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।