बरेली
जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र मे मंगलवार शाम के समय एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने
अनियंत्रित होकर हाइवे 24 से गुजर रहे
गोवंश पशु को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई सूचना मिलते ही
पहुंची पुलिस ने जेसीबी मंगाकर गोवंश के अवशेषों को हाईवे से हटाकर एक स्थान पर जमीन में गड्ढा खुदवाकर दफन करा दिया।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को करीब शाम पांच
बजे करीब हाईवे पर सड़क पार कर रहे गोवंश पशु को बरेली से रामपुर की तरफ जा रहे
अज्ञात वाहन ने जबरदस्त तरीके टक्कर मारकर गंभीर घायल कर दिया ! जिसमे गोवंश ने
मौके पर ही दम तोड़ दिया। अधिवक्ता नावेद खान ने बताया कि उनके धर्म कांटे के सामने
अज्ञात वाहन ने एक गोवंश को टक्कर मार दी जिससे गोवंश के अवशेष सड़क पर बुरी तरह
से बिखर गये । हादसे की सूचना मिलते ही नगर पंचायत मीरगंज की टीम और पुलिस ने मौके
पर पहुंचकर जेसीबी से गोवंश के अवशेषों को सड़क से हटवाया और गड्ढा खुदवाकर दफन
करवा दिया।
का कहना है कि आए दिन गौवंश के कारण हाईवे
पर हादसे होते रहते है जिसमे कई लोगो की जान भी जा चुकी है और गोवंश भी अपनी जान
गवां चुके है उनकी मांग है कि गोवंश के संरक्षण एवं संबर्धन के लिए सरकार को और भी
कड़े कानून बनाने की आवश्यकता है। और जिम्मेदारों पर भी नकेल कसे !