नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए बरेली के थाना आंवला पुलिस ने सोमवार रात बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 1 किलो 300 ग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास मिली अफीम और बाइक सीज कर दी गई। पुलिस ने अदालत में पेश करने के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार सोमवार रात आंवला इलाके में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रमनगला की ओर से दो व्यक्ति बाइक पर सवार होकर नशीला पदार्थ बेचने के लिए जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की और दबिश देकर विनोद निवासी नगरिया देहजब्ती थाना आंवला एवं अजय निवासी ग्राम टांडा को ग्राम रमनगला से पहले सड़क किनारे एक पेड़ के नीचे से दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 1 किलो 300 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई।
एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। नियमानुसार कार्रवाई कर मंगलवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। कोर्ट ने दोनों को जेल भेजने का आदेश पारित कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजकुमार, राजेश कुमार और हेड कांस्टेबल शमशेर अली शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि नशे के अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
एसपी साउथ ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।