जागरण टुडे, कासगंज।
बुधवार को उत्तर प्रदेश फोटोग्राफर एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के सदस्यों ने डीएम को अपनी मांगों का तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इसमें ड्रोन कैमरों के उपयोग पर लगे प्रतिबंध को हटाये जाने की मांग की गई है।
एसोसिएशन का कहना है कि ड्रोन कैमरा आधुनिक फोटोग्राफी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। विवाह और अन्य सामाजिक समारोह में इसकी मांग बढ़ी है। हाल ही में लगाए गए प्रतिबंध से हजारों फोटोग्राफरों की आजीविका प्रभावित हुई है। भारी नुकसान हुआ है।ग्राहकों की मांग भी पूरी नहीं हो पा रही है।
एसोसिएशन ने तीन प्रमुख मांगें रखी हैं। पहली, विवाह समारोह, पार्टी हॉल और निजी आयोजनों में पंजीकृत फोटोग्राफरों को ड्रोन का उपयोग करने की अनुमति दी जाए। दूसरी, ड्रोन संचालन के लिए सरकार स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करे। तीसरी, प्रतिबंध से प्रभावित फोटोग्राफरों को आर्थिक राहत दी जाए। एसोसिएशन का कहना है कि इन मांगों के पूरा होने से हजारों फोटोग्राफर परिवारों को मदद मिलेगी।