जागरण टुडे, गंजडुंडवारा।
कासगंज। जनपद की कोतवाली गंजडुंडवारा पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी को एक अवैध तमंचा और 02 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में जनपद में अवैध शस्त्रों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गंजडुंडवारा कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक नौ सितंबर की देर रात्रि चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त सोनू पुत्र महावीर निवासी ग्राम बरा कोतवाली गंजडुंडवारा को कादरगंज बाईपास पुलिया के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर के बरामद हुए हैं। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर कोतवाली गंजडुंडवारा पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं।