अपना दल (एस) की मसिक बैठक में पार्टी हित में लिए गये अहम निर्णय
आगामी पंचायत एवं विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए वुधबार को 119 मीरगंज विधान सभा क्षेत्र कार्यालय पर अपना दल (एस) की अहम मासिक बैठक संपन्न हुई। जिसमें कार्यकर्ताओं को पार्टी की सक्रिय सदस्यता ग्रहण करने व आगामी पंचायत और विधान सभा चुनाव के मददेनजर वूथ स्तर तक मजबूती करने हेतु फैसला लिया गया। तय हुआ कि पार्टी संगठन जिला पंचायत सदस्य पद हेतु प्रत्याशी मैदान में उतारेगी।
मीरगंज में आयोजित मासिक बैठक के दौरान मुख्य अतिथि एवं अपना दल (एस) महिला मंच की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी मीरगंज विधान सभा क्षेत्र बबीता पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक सदस्य सक्रिय सदस्यता हांसिल करे और प्रदेश में आगामी समय में संपन्न होने वाले पंचायत चुनाव एवं विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए बूथ स्तर तक पार्टी की मजबूती हेतु पूरी कर्मठता जुट जायें। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन का लक्ष्य है कि वह जिला पंचायत सदस्य पद हेतु पार्टी प्रत्याशी मैदान में उतार कर उन्हें विजयी श्री दिलवाये। पार्टी के मीरगंज विधान सभा क्षेत्राध्यक्ष करन गंगवार ने भी हुंकार भरते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में कार्यकर्ता पूरे दमखम से जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशियों को विजयश्री दिलवायेंगे। जिससे संगठन को और मजबूती मिलेगी।
पार्टी की मासिक बैठक में मौजूद रहने वालों में अपना दल (एस) महिला मंच की प्रदेश उपाध्यक्ष बबीता पटेल, कंचन गंगवार, जी0एल0गंगवार, रवि श्रीवास्तव, वीरपाल गंगवार, धर्मवीर गंगवार एड0,रजत सक्सेना, मुकेश गंगवार, ख्याली राम मौर्य, गजेंद्र पटेल, दीन दयाल राजपूत, अंकित गंगवार, वेदप्रकाश, इरशाद अंसारी, रामप्रताप गंगवार, प्रेमशंकर गंगवार, आयुष गंगवार, मोहम्मद अली, हरेंद्र लोधी समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।