जागरण टुडे, बदायूं। जनपद के विकास खंड जगत के ग्राम पंचायत कथरा खगेई में PWD विभाग द्वारा कराए जा रहे सीसी रोड निर्माण कार्य में अनियमितताएं बरतने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। लोगों का कहना है कि कार्य होने के दौरान न तो सरकारी जेई मौके पर मौजूद रहते हैं, और न कोई जिम्मेदार अधिकारी। मानक के अनुरूप न होने से बनने के अगले ही दिन सीसी रोड में दरारें पड़ गईं।
ग्रामीणों का आरोप है कि मौके पर फ्लोरी मशीन से पर्ची भी नहीं निकल रही है, जिससे लगता है कि निर्माण कार्य बिना तकनीकी जांच के किया जा रहा है। रोड पर डाली जा रही पत्थर और बजरपुर की मात्रा कम लगती है, जबकि सीमेंट की मात्रा में कटौती की जा रही है। इसका करण है कि निर्माण होने के अगले ही दिन कई स्थानों पर सीसी में दरारें पड़ गई हैं, जिससे इसकी गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि तिराहे और चौराहे जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसी निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। वहां खालीपन दिख रहा है और बारिश के समय पानी भरने की समस्या उत्पन्न हो रही है। जब ग्रामीणों ने विरोध किया और शिकायत की, तो मौके पर कोई सरकारी जेई नहीं पहुंचा। PWD विभाग के सोनू जेई से जब ग्रामीणों ने जवाब मांगा, तो उन्होंने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया।