Friday, January 30, 2026

Bareilly News आईजीआरएस शिकायतों में लापरवाही : 29 अफसरों से जवाब-तलब

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: September 10, 2025

Bareilly News आईजीआरएस शिकायतों में लापरवाही : 29 अफसरों से जवाब-तलब
समय पर स्पष्टीकरण न मिलने पर डीएम ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी

जागरण टुडे बरेली। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने आईजीआरएस पोर्टल और हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर 29 अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं की बात सुने बिना ही निस्तारण दिखा दिया गया, जिस कारण शासन स्तर पर असंतोषजनक फीडबैक दर्ज हुआ है।

डीएम ने चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समयावधि में संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो इसे उत्तरदायित्व की अवहेलना मानते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि आगे भी इस तरह की लापरवाही मिलने पर सीधे कठोर कदम उठाए जाएंगे।

डीएम ने इन अधिकारियों का किया जवाब तलब

स्पष्टीकरण तलब किए गए अधिकारियों में चकबंदी अधिकारी बहेड़ी, फरीदपुर, मीरगंज, उपायुक्त वाणिज्य कर विभाग, अधिशासी अभियंता, प्रभारी चिकित्साधिकारी सीएचसी मीरगंज, प्रभागीय वनाधिकारी, डायट प्राचार्य, अधिशासी अभियंता नगरीय द्वितीय विद्युत, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अभिहीत अधिकारी, सब रजिस्ट्रार स्टाम्प नवाबगंज, बीडीओ नवाबगंज, रामनगर व मीरगंज, परियोजना निदेशक डीआरडीए, अधिशासी अभियंता जल निगम (नगरीय), मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल, एसडीएम मीरगंज, एडीओ पंचायत दमखोदा, बाल विकास परियोजना अधिकारी मीरगंज, तहसीलदार नवाबगंज व आंवला, पूर्ति निरीक्षक खाद्य मीरगंज, जिला प्रोबेशन अधिकारी महिला कल्याण, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी, जीएम उद्योग, खंड शिक्षा अधिकारी भुता और पशु चिकित्सा अधिकारी भदपुरा शामिल हैं।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.