Jagran टुडे , मीरगंज, (बरेली)
पुलिस और कानून से बेखौफ होकर घर के सामने गाली गलौंच करने का विरोध करने पर एक युवक को कुछ लोगों ने अभद्र गाली गलौंच करते हुए ईंटों व लाठी डंडों से प्रहार कर गंभीर घायल कर दिया। जिससे युवक के सिर से लहू बहने लगा। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो महिलाओं समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकददमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मामला मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव पहुंचा बुजर्ग का है। गांव पहुंचा बुजर्ग निवासी रामस्वरूप पुत्र लल्लू राम के मुताबिक उसके घर में एक पुत्र शिवम व पुत्री शीतल रहते हैं। उसका आरोप है कि गांव के ही रहने वाला गौरव पुत्र मुकेश अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उसके घर के सामने ही गलत व्यवहार व गाली गलौंच करते हैं। वुधबार को उसकी गैर मौजूदगी में अभद्र गाली गलौंच कर विरोध करने पर विपक्षी गौरव पुत्र मुकेश व उसके दादा चंद्र पाल पुत्र दुली राम एवं रेखा पत्नी मुकेश एवं वंदना पुत्री मुकेश ने मिलकर उसके पुत्र शिवम पर ईंटों और लाठी डंडों का प्रहार कर दिया जिससे वह लहू लुहान हो गया और उसके सिर में गंभीर चोटें आयी हैं।
इस मामले में मीरगंज कोतवाली पुलिस का कहना है कि पीड़ित के पिता की तहरीर के तहत दो महिला समेत चार आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकददमा विभिन्न धाराओं में दर्ज कर लिया गया है। और मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।