जागरण टुडे, बदायूं। विकास खंड म्याऊ की ग्राम पंचायत विशारतनगर में शनिवार को कार्यवाहक प्रधान के चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई। चुनाव नायब तहसीलदार दातागंज छविराम की देखरेख में खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी और अलापुर थाना पुलिस की मौजूदगी में पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित किया गया।
ग्राम पंचायत विशारतनगर में कुल 11 निर्वाचित सदस्य हैं, जिनमें से 8 सदस्य चुनाव प्रक्रिया में उपस्थित रहे। इनमें से 6 सदस्यों ने जसवीर पुत्र अनोखे लाल के पक्ष में खुला समर्थन व्यक्त किया। बहुमत मिलने के बाद प्रशासन ने उन्हें ग्राम पंचायत का कार्यवाहक प्रधान घोषित कर दिया।
चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जिलाधिकारी बदायूं अवनीश राय को आख्या भेजी गई। जिलाधिकारी ने पंचायत एक्ट के तहत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जसवीर को कार्यवाहक प्रधान की जिम्मेदारी सौंपने के आदेश जारी कर दिए।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत विशारतनगर में यह नियुक्ति निर्वाचित प्रधान के निधन के बाद की गई है। प्रशासन ने यह कदम पंचायत की कार्यप्रणाली को सुचारू रूप से चलाने के लिए उठाया है ताकि विकास कार्य और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी तरह की बाधा न आए।
नियुक्त कार्यवाहक प्रधान जसवीर ने ग्राम पंचायत सचिवालय में उपस्थित अधिकारियों और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह पंचायत की जिम्मेदारियों को ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ निभाएंगे। जसवीर ने क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने और सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की सतर्क मौजूदगी के चलते माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण रहा। ग्रामीणों ने भी कार्यवाहक प्रधान के चयन को सहमति और संतोष के साथ स्वीकार किया। इस तरह ग्राम पंचायत विशारतनगर को नया कार्यवाहक प्रधान मिल गया है, जिससे अब पंचायत के कार्य बिना रुकावट आगे बढ़ सकेंगे।