जागरण टुडे, शाहजहांपुर। युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत बुधवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), पुवायां में 98 प्रशिक्षार्थियों को निःशुल्क टैबलेट प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुवायां विधायक चेतराम और विशिष्ट अतिथि पुवायां नगर पालिका चेयरमैन संजय गुप्ता रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद संस्थान की छात्राओं प्रियाशी, दीपांशी, मुश्कान और दीक्षा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया।
इस दौरान माननीय अतिथियों ने 98 प्रशिक्षार्थियों को टैबलेट प्रदान किए। टैबलेट पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरों पर खुशी झलक उठी। इसके अलावा ओरिएंटेशन कार्यक्रम (1 से 6 सितंबर) में विशेष योगदान देने वाले 16 प्रशिक्षार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विधायक चेतराम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। टैबलेट वितरण इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने प्रशिक्षार्थियों से कहा कि वे मेहनत और लगन से अपने व्यवसायिक कार्यों को सीखें और आत्मनिर्भर बनें। साथ ही उन्होंने संस्थान के लिए संपर्क मार्ग निर्माण, स्ट्रीट लाइट और नल की व्यवस्था कराने का आश्वासन भी दिया।
चेयरमैन संजय गुप्ता और प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने भी प्रशिक्षार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन सर्वेश कुमार वर्मा और मनोज शर्मा ने किया। आयोजन में संस्थान के सभी अनुदेशकों और कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।