स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से तारों को ऊंचा करने के लिए की मांग
जागरण टुडे, संवाददाता गंजडुंडवारा
जुम्मन कुरैशी
गंजडुंडवारा ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सजावलपुर में सुन्नगढ़ी मार्ग पर नीचे लटकते हाई टेंशन लाइन के जर्जर तार लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस मार्ग पर कई ईट भट्ठे है और बड़े वाहन ट्रक,बस, कैंटर गुजरते हैं। जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इन्हें समय रहते नहीं बदला गया तो बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता। समाजसेवी अब्दुल हफीज गांधी ने बताया कि हाई टेंशन 11 हजार विधुत करंट के तार बहुत नीचे झुक गए हैं। इनके नीचे भी कोई सेफ्टी कवर भी नहीं है।जिससे आने-जाने वाले ट्रकों और ऊंचे वाहनों की इन तारों से टकराने की पूरी संभावना है। एक हफ्ते में तीन हादसे इन नीचे तारों के कारण हो चुके हैं। कोई बड़ी दुर्घटना ना हो इससे पहले कासगंज बिजली विभाग को इन तारों को ऊंचा करना चाहिए। यदि बिजली आपूर्ति के समय तार टूटकर गिरा तो बड़ा हादसा हो जाएगा क्योंकि इस मार्ग पर दिनभर लोगों की काफी आवाजाही रहती है। यह मार्ग कई गांवों को जाता है। स्थानीय निवासी गुफरान खान ने कहा कि हाई टेंशन लाइन के लटकते तारों को मानक के अनुरूप ऊंचाई पर किया जाना चाहिए ताकि राहगीरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। वहीं स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से जल्द से जल्द नीचे लटक रहे तारों को बदलवाकर ऊंचे किए जाने की मांग की। मांग करने वालों में राजू वर्मा, फैजान खान, इकरार नबी, अनार सिंह, मुन्ना लाल, बंटी वर्मा, राम पाल सिंह, रशीद अहमद, नबी हसन, लकी गुप्ता, सहित अन्य लोगों ने मांग की है।