जागरण टुडे, गंजडुंडवारा (कासगंज)
जानपद कासगंज के गंजडुंडवारा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सजावलपुर में सुन्नगढ़ी मार्ग पर नीचे लटकते हाई टेंशन लाइन के जर्जर तार स्थानीय लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं। इन तारों की ऊंचाई इतनी कम हो गई है कि किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। इस मार्ग पर कई ईंट भट्ठे हैं, जिन पर रोजाना ट्रक, बस और कैंटर जैसे भारी वाहन गुजरते हैं। ऐसे में दुर्घटना की आशंका लगातार बनी रहती है।
गांव के समाजसेवी अब्दुल हफीज गांधी ने बताया कि हाई टेंशन लाइन में 11 हजार वोल्ट करंट प्रवाहित हो रहा है, लेकिन तार बहुत नीचे झुक गए हैं। इनके नीचे सुरक्षा कवच भी नहीं लगाया गया है। ऐसे में आने-जाने वाले ट्रकों और ऊंचे वाहनों के सीधे इन तारों से टकराने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि केवल एक हफ्ते में तीन हादसे इन तारों के कारण हो चुके हैं, हालांकि गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इन तारों को ऊंचा नहीं किया गया तो कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है। यह मार्ग कई गांवों को जोड़ता है और दिनभर यहां से लोगों की आवाजाही बनी रहती है। यदि बिजली आपूर्ति के दौरान तार टूटकर सड़क पर गिरते हैं तो जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता।
ग्राम निवासी गुफरान खान ने कहा कि बिजली विभाग को मानक के अनुसार तारों की ऊंचाई तुरंत सही करनी चाहिए, ताकि राहगीरों और वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। वहीं स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से जल्द से जल्द तारों को ऊंचा करने और नए तार बिछाने की मांग की है।
मांग करने वालों में राजू वर्मा, फैजान खान, इकरार नबी, अनार सिंह, मुन्ना लाल, बंटी वर्मा, रामपाल सिंह, रशीद अहमद, नबी हसन, लकी गुप्ता समेत अन्य ग्रामीण शामिल हैं। लोगों ने कहा कि यदि विभाग लापरवाही बरतता रहा तो किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है