https://jagrantoday.in/#विकास श्रीवास्तव
जागरण टुडे.बदायूँ: थाना मूसाझागके ग्राम पंचायत मचलई निवासी असीर अहमद पुत्र जमील अहमद की मोटरसाइकिल दिनदहाड़े चोरी हो गई। यह सनसनीखेज वारदात 8 सितंबर 2025 को गुलड़िया चौराहे पर घटित हुई, जब असीर अहमद अपनी बाल कटिंग की दुकान पर सुबह 9 बजे काम करने के लिए पहुंचे थे।
बताया गया कि असीर अहमद ने अपनी Splendor Plus (UP-24 AW-8365), 2022 मॉडल की मोटरसाइकिल दुकान के पीछे खड़ी की थी। पूरे दिन दुकान पर व्यस्त रहने के बाद जब वे शाम 6 बजे घर जाने के लिए निकले, तो बाइक वहां से गायब मिली। उन्होंने आस-पास के क्षेत्र में काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं लग सका।
इस वारदात से स्थानीय व्यापारियों और आमजन में भय का माहौल है। दिनदहाड़े इस तरह की चोरी यह दर्शाती है कि असामाजिक तत्व अब खुलेआम घटनाओं को अंजाम देने से नहीं डर रहे हैं।
पीड़ित ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। क्षेत्रीय लोगों की मांग है कि चोरी की इस घटना की गंभीरता से जांच की जाए और जल्द से जल्द बाइक बरामद कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाए।
ऐसी घटनाओं से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या अब दुकानदार भी अपनी रोज़मर्रा की मेहनत के बाद सुरक्षित घर नहीं लौट सकते?
स्थानीय प्रशासन को इस मामले में तत्परता दिखानी होगी, ताकि जनता का भरोसा क़ायम रहे।