Friday, January 30, 2026

थाना उसहैत में भ्रष्टाचार, माफियाओं की मेहमाननवाजी और पीड़ितों की उपेक्षा! भाकियू (असली) ने किया घेराव

लेखक: Vikas Srivastav | Category: उत्तर प्रदेश | Published: September 11, 2025

थाना उसहैत में भ्रष्टाचार, माफियाओं की मेहमाननवाजी और पीड़ितों की उपेक्षा! भाकियू (असली) ने किया घेराव

https://jagrantoday.in/# 

विकास श्रीवास्तव

बदायूं/उसहैत: थाना उसहैत में हो रहे खुलेआम भ्रष्टाचार, राजनैतिक हस्तक्षेप और पीड़ितों के साथ अन्याय के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन (असली, गैर-राजनीतिक) ने थाने का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का संचालन जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर ने किया, जबकि अध्यक्षता श्रीमती पूनम गुप्ता ने की।

प्रदर्शन में बताया गया कि ग्राम पाठक नगला निवासी शिवपाल यादव को लगातार दबंग किस्म के लोगों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। इनमें भूरे चरण सिंह, शेर सिंह पुत्र रामपाल, और रामविलास पुत्र महाराम जैसे बाहरी अपराधी शामिल हैं जो गांव में अवैध रूप से मंदिर की जमीन पर कब्जा कर के रह रहे हैं। ये लोग आए दिन गाली-गलौज, मारपीट और हथियारों के साथ धमकी देते हैं।

शिवपाल यादव द्वारा थाने में कई बार शिकायत की गई, लेकिन हर बार उल्टा उसी पर कार्रवाई कर दी जाती है। इसके पीछे स्थानीय नेताओं का दबाव और पुलिस की मिलीभगत बताई जा रही है। पुलिस ना केवल दोषियों को बचाती है, बल्कि पीड़ित को झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भेज देती है।

थाना परिसर में माफिया और दलाल कुर्सियों पर बैठते हैं, जबकि पीड़ित जमीन पर बैठकर अपनी फरियाद सुनाते हैं। कस्बे की पुलिस द्वारा रेहड़ी-पटरी वालों से अवैध वसूली, सट्टा-जुए का संरक्षण, और खनन माफियाओं से गठजोड़ कर मोटी रकम वसूलने की बात सामने आई है।

रात के अंधेरे में हरे-भरे पेड़ (आम, नीम, शीशम) काटे जा रहे हैं, जिसमें आरा मशीन संचालकों और पुलिस की मिलीभगत है। निर्दोष लोगों पर झूठे मुकदमे लगाकर जेल भेजा जा रहा है, जबकि असली अपराधी पैसे देकर छूट रहे हैं।

थाना प्रभारी का व्यवहार आम जनता के प्रति अमानवीय बताया गया है। किसान यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि 10 दिनों में इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो तहसील और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों सहित एक उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

 इस मौके परहरीश पटेल, राजेश पटेल, पप्पू मोरिया, सूरजपाल सिंह, अशोक कुमार, जसवीर यादव, हैवलेश गुप्ता, मोहम्मद तारीख, सायरा बी, इसराइल मेंबर, साहब पूनम गुप्ता, सर्वेंद्र यादव, कलेक्टर सिंह, रजत, प्रदीप कुमार, अश्वनी शर्मा, कमल गुप्ता, शिवपाल यादव, कल्लू वाल्मीकि सहित कई लोग शामिल रहे।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.