जनपद बरेली के शाही थाना इलाके के एक गांब
घरेलू कामकाज करने के दौरान विद्युत् मोटर में उतरे करंट की चपेट में आने से एक
अधेड़ महिला की मौत हो गई! जिससे परिवार में कोहराम मच गया ! हालाँकि परिजनों ने
महिला की जान बचाने हेतु घरेलू उपाय काफी किए, लेकिन महिला की जान नहीं बचा सके !
जनपद बरेली के मीरगंज तहसील
क्षेत्रान्तर्गत थाना शाही के गांव बीथम नौगवां में गुरुबार को करंट लगने से एक
महिला की मौत हो गई। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताविक
गांब बीथम नौगवा निवासी
रामबेटी
(उम्र 55 वर्ष) पत्नी नन्हे लाल अपने घर के आंगन में (आज) गुरुबार को
दोपहर के समय गोबर से लिपाई कर रही थी। कि इसी दौरान नल के पास लगी पानी की मोटर
में अचानक करंट आ गया और वह उसकी चपेट में आ गईं।
करंट लगते ही रामबेटी मौके पर गिर पड़ीं। करंट
लगने पर परिजनों ने उन्हें तुरंत संभाल कर राहत देने का प्रयास किया और काफी देर
तक जीवित होने की उम्मीद में दवाइयाँ भी दीं,
लेकिन
अंततः उनकी मौत हो गई। अचानक हुई इस हादसे से परिजन और ग्रामीण गहरे शोक में डूब
गए।