Saturday, January 31, 2026

hura News: फ्लाईओवर के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग, सांसद हेमा मालिनी ने लगाई अफसरों की फटकार

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: September 11, 2025

hura News: फ्लाईओवर के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग, सांसद हेमा मालिनी ने लगाई अफसरों की फटकार

सांसद हेमा मालिनी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार 11 सितंबर को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सांसद ने जनपद की विकास योजनाओं और जनसमस्याओं पर चर्चा की। बैठक में महापौर विनोद अग्रवाल, विधायक बल्देव पूरन प्रकाश, विधायक गोवर्धन मेघश्याम सिंह, एमएलसी योगेश नौहवार, एमएलसी ओम प्रकाश सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

सांसद हेमा मालिनी ने मथुरा-आगरा हाईवे पर सर्विस रोड और वृंदावन छटीकरा अंडरपास में जलभराव पर कड़ी नाराजगी जताई और एक माह के भीतर प्रभावी कार्ययोजना बनाकर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने फ्लाईओवर पर घटिया निर्माण कार्य को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए।

सांसद ने सभी रेलवे अंडरपास में जलभराव की समस्या को प्राथमिकता पर निस्तारित करने, टोल प्लाजा कर्मचारियों को आने-जाने वाले लोगों से सद व्यवहार करने और जनहित की योजनाओं में पारदर्शिता बरतने की हिदायत दी। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि 2025-26 में 2753.96 किलोमीटर सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव 2405.62 करोड़ रुपये की लागत से भेजा गया है।

बैठक में बलदेव ब्लॉक प्रमुख ने नगला अकोस गांव को जोड़ने के लिए पुल/सड़क निर्माण, गोवर्धन ब्लॉक प्रमुख ने चार गांवों में स्थायी जल निकासी व्यवस्था की मांग की। फरह ब्लॉक प्रमुख ने नालों की सफाई को लेकर समस्या बताई। मंत्री के नरदेव चौधरी ने खाद की कमी, कोसीकलां रिफाइनरी क्षेत्र में अतिक्रमण और गंदगी की समस्या उठाई। एमएलसी योगेश नौहवार ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को मुआवजा और विद्युत समस्याओं के त्वरित समाधान और एमएलसी ओम प्रकाश सिंह ने जल जीवन मिशन के कार्य समय से पूरा कराने को कहा। विधायक मेघश्याम सिंह ने फसल बीमा योजना में पारदर्शिता बरतने और किसानों को लाभ पहुंचाने की मांग की।

सांसद ने अंत में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें और विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ही सुनिश्चित करें। बैठक में  वहीं प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, सीडीओ मनीष मीना, नगर निगम व विकास प्राधिकरण अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.