बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की प्रवर्तन टीम ने गुरुवार को थाना इज्जतनगर क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों और अनधिकृत निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। टीम ने दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया और मानचित्र स्वीकृति के विरुद्ध किए जा रहे कई निर्माण को सील कर दिया।
बीडीए के मुताबिक मास्टर छोटे लाल ने ग्राम रजपुरा माफी खजुरिया घाट में करीब 3000 वर्गमीटर भूमि पर बिना स्वीकृति के सड़क, बाउंड्रीवाल और भूखंडों का चिन्हांकन कर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। वहीं, राजकुमार ने इसी गांव में लगभग 2000 वर्गमीटर क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग और बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य कराया। दोनों कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा, अवैध निर्माणों के खिलाफ सीलिंग कार्रवाई की गई।
संजीव कुमार गुप्ता ने स्टेडियम रोड पर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण करने पर भवन को सील किया गया। राम नारायण वर्मा और राजीव कुमार गुप्ता द्वारा खजुरिया जुल्फिकार में बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण कार्य किए जाने पर कार्रवाई की गई।
सुनील कुमार गुप्ता ने स्टेडियम रोड स्थित बालाजी इलेक्ट्रिशन की दुकान के सामने किए गए अवैध निर्माण को सील कर दिया। ध्वस्तीकरण और सीलिंग अभियान का नेतृत्व अवर अभियंता अजीत कुमार साहनी, सहायक अभियंता सीताराम, संयुक्त सचिव धर्मवीर सिंह, प्रवर्तन अधिकारी दीपक कुमार और अन्य टीम सदस्यों ने किया।
प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 के तहत किसी भी व्यक्ति को बिना मानचित्र स्वीकृत कराए प्लाटिंग या भवन निर्माण की अनुमति नहीं है। अवैध विकास कार्यों का ध्वस्तीकरण किसी भी समय किया जा सकता है।