जनपद बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में मुड़िया मुकर्रमपुर टोल प्लाजा के पास गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। चलती इको कार में अचानक आग लग गई। हादसे में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई, हालांकि चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम डांडी हमीर, थाना देवरनिया निवासी फईम पुत्र महबूब शाह अपनी इको कार से उत्तराखंड के किच्छा से अपने रिश्तेदार को छोड़कर लौट रहे थे। सुबह जब वह मुड़िया मुकर्रमपुर टोल प्लाजा के पास पहुंचे, तभी अचानक चलती कार में धुआं उठने लगा। कुछ ही क्षणों बाद कार में तेज लपटें उठीं।
स्थिति को भांपते हुए फईम ने तुरंत वाहन रोका और कूदकर बाहर निकल आए। गनीमत रही कि कार में उस समय वह अकेले थे। देखते ही देखते आग ने कार को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया और थोड़ी ही देर में वाहन राख का ढेर बन गया।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जली हुई कार को सड़क किनारे हटवाया, जिससे यातायात बाधित न हो। आग लगने का कारण प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। ग्रामवासियों का कहना है कि कार में आग लगने के बाद तेज धमाके जैसी आवाज भी सुनाई दी, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
फईम ने बताया कि वह जैसे ही कार से बाहर निकले, कुछ ही सेकंड में लपटें इतनी तेज हो गईं कि वाहन को बचाना असंभव हो गया। उन्होंने राहत की सांस ली कि समय रहते बाहर निकल आए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। यह घटना इस बात की चेतावनी भी है कि लंबी दूरी की यात्रा से पहले वाहनों की तकनीकी जांच कराना बेहद जरूरी है।